दक्षिण विधानसभा के नवनियुक्त कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों ने की पूर्व विधायक पाठक से मुलाकात

Dec 17 2025

ग्वालियर। दक्षिण विधानसभा के नवनियुक्त कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों ने बुधवार को पूर्व विधायक एवं प्रदेश महासचिव प्रवीण पाठक के लक्ष्मीगंज स्थित निवास पर मुलाकत कर स्वागत किया।
इससे पहले राम मंदिर ब्लॉक के अध्यक्ष कुलदीप व्यास के साथ गोल पहाडिय़ा लक्ष्मी माथुर, हेमू कालाणी श्याम सुंदर श्रीवास्तव, कंपू हरी जाटव एवं माधवगंज के अंसार खान ढोल नगाड़े बजाते हुए रैली के रूप में पहुंचे। जहां सबसे पहले हनुमान जी के मंदिर पर पूजा अर्चना की। फिर पूर्व विधायक प्रवीण पाठक का बड़ी माला पहनाई और कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर खुशी जताई।
इस मौके पर श्री पाठक ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि सभी के परिश्रम और सहयोग से पार्टी संगठन को और मजबूती मिलेगी। यहां बतादें कि कुलदीप व्यास नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी के पार्षद प्रत्याशी थे, लेकिन विधानसभा चुनाव में पूर्व विधायक प्रवीण पाठक के नेतृत्व में अपनी टीम के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली और पार्टी हित में काम शुरू किया। फिर लोकसभा चुनाव में और अब संगठन के कायक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।