किले से कूदी अज्ञात युवती की मौत,पुलिस जांच में जुटी

Dec 17 2025

ग्वालियर। एक युवती ने किले से कूदकर अपनी जान दे दी। घटना बुधवार शाम करीब 5 बजे ग्वालियर थाना क्षेत्र के किला तलहटी स्थित गोलअंदाज मोहल्ले में हुई। स्थानीय लोगों ने किले की तलहटी में युवती का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी थी।
सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जांच में मृतक युवती के शव के पास से कोई भी ऐसा दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान की जा सके। उसके पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। पुलिय ने युवती की पहचान के लिए उसका फोटो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया है।
पुलिस ने पड़ताल के बाद मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब युवती की पहचान के लिए शहर के अन्य थानों से गुमशुदा युवतियों की जानकारी जुटा रही है।
मृतिका की उम्र लगभग 24 से 25 वर्ष बताई जा रही है। उसकी पैंट की जेब से कुछ रुपए मिले हैं। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवती ने खुद किले से छलांग लगाई थी या वह किसी हादसे का शिकार हुई है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की पड़ताल जारी है।
ग्वालियर थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा का कहना है कि सूचना मिली थी कि एक लडक़ी ने किले से कूदकर जान दे दी है। थाने का बल मौके पर पहुंचा था, जहां शव के पास कोई भी दस्तावेज नहीं मिला है न ही युवती की पहचान नहीं हो सकी है।
युवती की पहचान के लिए उसका फोटो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया है। साथ ही शहर के अन्य थानों से गुमशुदा युवतियों की जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्ट्म हाउस रखवा दिया गया है मृतिका की पहचान के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।