अधिवक्ताओं के हित में विधि प्रकोष्ठ की कार्यशाला निरंतर जारी रहेगी-धर्मेंद्र नायक

Dec 17 2025

ग्वालियर। भाजपा विधि प्रकोष्ठ की साप्ताहिक कार्यशालाओं की श्रृंखला के अंतर्गत उच्च न्यायालय परिसर ग्वालियर में चिकित्सीय न्यायशास्त्र विषय पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। वहीं कार्यक्रम में मौजूद अधिवक्ताओं भारतीय विजय दिवस के अवसर पर 1971 के युद्ध में भारत की ऐतिहासिक विजय को स्मरण करते हुए राष्ट्रनायकों एवं वीर सैनिकों के साहस को सेल्यूट किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मेंद्र नायक द्वारा की गई तथा विशिष्ट अतिथि   दीपेन्द्र सिंह कुशवाह, अतिरिक्त महाधिवक्ता एवं पूरन कुलश्रेष्ठ उपस्थित थे।
कार्यशाला में अधिवक्ता श्रीमती संगीता पचौरी के द्वारा चिकित्सीय न्यायशास्त्र विषय पर चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े विधिक पहलुओं, चिकित्सकीय दायित्व, मेडिकल लापरवाही से संबंधित मामलों तथा अधिवक्ताओं के लिए इस विषय की व्यावहारिक उपयोगिता पर विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश शुक्ला ने विधि प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित की जा रही साप्ताहिक कार्यशालाओं की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम अधिवक्ताओं के ज्ञानवर्धन एवं व्यावहारिक दक्षता को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
धर्मेंद्र नायक ने कहा कि विधि प्रकोष्ठ अधिवक्ताओं के हित में ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन भविष्य में निरंतर एवं प्रभावी रूप से किया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि कार्यशालाओं के माध्यम से अधिवक्ता इससे लाभान्वित हो रहे हैं।
कार्यक्रम में नितिन अग्रवाल, प्रवीण निवासकर, आरए रोमन, रवि जैन, रविन्द्र कुशवाह, रविन्द्र शर्मा, मुकेश बेलापुरकर,हिमांशु शर्मा, राजीव उपाध्याय, आनंद पुरोहित, आशी गुप्ता, शिवेंद्र सिंह रघुवंशी आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।