जीतू लोधी के जन्मदिन पर हुआ ब्लड डोनेशन

Dec 16 2025

ग्वालियर। ग्वालियर मेले मे लगे कश्मीरी बाजार मे राधिका फाउंडेशन संस्था के कोषाध्यक्ष जितेन्द्र जीतू लोधी के जन्मदिन पर ब्लड डोनेट केम्प और राम उपाध्याय मंडली द्वारा सुंदरकांड का आयोजन कश्मीरी बाजार परिसर मे किया गया, संस्था के अध्यक्ष कृष्णकांत समाधिया द्वारा यह रक्तदान शिविर लगाकर संस्था के पदाधिकारी एवं मित्रों द्वारा रक्तदान किया, एवं धूमधाम से जन्मदिन मनाया। इस वर्ष कई नए बुनकर आये हुए है जिनकी जरीदारी और पश्मीना शॉल सेलनियों को खूब पसंद आ रही है, साथ ठंड को देखते हुए कश्मीरी बूलन की डिमांड भी बढ़ रही है।