चलती एक्टिवा पर युवक हाथ छोडक़र खड़ा हुआ, वीडियो वायरल

Dec 16 2025

ग्वालियर। एक युवक का चलती एक्टिवा पर खतरनाक स्टंट करने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में युवक सडक़ पर एक्टिवा पर दोनों हाथ छोडक़र खड़ा होकर सवारी करता दिखाई दे रहा है। जानकारी के अनुसार, युवक ने लगभग 15 सेकेंड तक यह स्टंट किया। इस दौरान उसने न केवल अपनी जान को खतरे में डाला, बल्कि सडक़ पर अन्य राहगीरों की सुरक्षा को भी जोखिम में डाल दिया।
यह घटना उपनगर मुरार की सीपी कॉलोनी रोड की बताई जा रही है। उसी रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने युवक के इस स्टंट को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है। एक्टिवा सवार की पहचान होते ही उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस तरह के खतरनाक स्टंट न करें, क्योंकि ये कानून का उल्लंघन होने के साथ-साथ जानलेवा भी साबित हो सकते हैं।