राज्य कराटे चैंपियनशिप 2025 का हुआ आयोजन

Dec 16 2025

ग्वालियर। पाँचवीं जेकेएसआई मध्यप्रदेश राज्य कराटे चैंपियनशिप 2025 का आयोजन नोबल माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल भद्रौली ग्वालियर में संपन्न हुआ। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अलग अलग जिलों से आए लगभग 150 खिलाडिय़ों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप में गजेंद्र सिंह तोमर, ब्रह्माकुमारीज के मोटिवेशनल स्पीकर बीके प्रहलाद भाई, मुलायम सिंह यादव, सुनील कुमार, सूरज राठौड़ उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने कराटे के विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय स्तर पर हुए परिणामों में नोबल माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम स्थान, आरएस. कॉन्वेंट स्कूल ने द्वितीय स्थान तथा बाल भवन 2 स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रेफरी की भूमिका में अनिकेत जोशी, तमन्ना राठौर, शिवांगी राठौर, गोलू शर्मा, संध्या लोधी, राधा एवं अभिषेक ने सराहनीय दायित्व निभाया। कार्यक्रम प्रबंधन की जिम्मेदारी डोगर कुशवाह सर, ललित शर्मा द्वारा कुशलतापूर्वक संभाली गई।
कार्यक्रम में गजेन्द्र सिंह ने कहा कि खेल हमें मन से शक्तिशाली बनता है, खेल हमें टीम भावना सिखाता है,खेल हमें समाज के प्रति जिम्मेदारी सिखाता है, खेल हमें देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम में बीके प्रहलाद भाई सभी खिलाडिओं को मोटिवेशन देते हुए खेल भावना से खेलते हुए सभी के प्रति प्रेम स्नेह रखना है और सकारात्मक कैसे रहना है उस पर प्रकाश डाला तथा कुछ रचनात्मक एक्टिविटी भी कराई। कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर, स्कूल शिक्षक, आशिका राठौर एवं अजय शर्मा का विशेष योगदान रहा।