केंद्रीय विद्यालय संगठन का स्थापना दिवस समारोह मना

Dec 16 2025

ग्वालियर। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक1 में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ केंद्रीय विद्यालय संगठन का स्थापना दिवस समारोह श्रीमती कल्पना शर्मा अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति, (कुलपति राष्ट्रीय लक्ष्मीबाई शारीरिक शिक्षा संस्थान) के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम  प्राचार्य द्वारा पौधा प्रदान कर मुख्य अतिथि का हरित स्वागत किया गया। द्वितीय पाली के विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात प्राथमिक कक्षा के नन्हे नन्हे बालक बालिकाओं ने रंगारंग प्रस्तुति देकर सभी को मंत्र मुक्त कर दिया।
राजेश पांडेय ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विद्यालय में हुए परिवर्तनों को अभिभावकों से साझा किया। पंजाबी नृत्य एवं कालबेलिया नृत्य ने समा बांधा। हिंदी एवं अंग्रेजी एकांकी के माध्यम से सामाजिक संदेश दिया गया मुख्य अतिथि श्रीमती कल्पना शर्मा ने शत प्रतिशत एवं गुणवत्ता पूर्ण परीक्षा परिणाम के लिए स्नातकोत्तर एवं स्नातक शिक्षकों प्रथम एवं द्वितीय पाली को सम्मानित किया गया।