प्रेम में धोखा मिलने पर वकील ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Dec 15 2025
ग्वालियर। प्रेम प्रसंग में धोखा मिलने पर एक वकील ने सोमवार को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। 30 दिसंबर को उसकी शादी मुरैना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रेमिका से होने वाली थी। उसी से मिलने वह गया। वहां प्रेमिका अपने कमरे में एक आरक्षक के साथ थी। वकील का उस आरक्षक से विवाद हो गया। दोनों में हाथापाई भी हुई। बाद में उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रेम में मुक्ति नहीं. मृत्यु है स्टेटस शेयर किया। इस पर प्रेमिका ने ब्लेस लिखकर कमेंट भी किया था।
परिजनों का आरोप है कि प्रेम प्रसंग में धोखा मिलने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया। मृत्युंजय चौहान आदर्श पुरम में किराए के मकान में रहता था। वह वकालात के साथ पीएचडी भी कर रहा था। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक मृत्युंजय की बहन पूनम ने बताया कि मुझे मृत्युंजय के एक दोस्त का फोन आया था। कि मृत्युंजय फोन नहीं उठा रहा है। इसके बाद मैं उसके उसी दोस्त के साथ घर पहुंचीं। दरवाजा अंदर से बंद था। छत के रास्ते घर में घुसने पर मृत्युंजय फांसी के फंदे पर लटका मिला।
मृतक की मां शिवकुमारी ने बताया कि बेटे का पिछले पांच साल से मुरैना में पदस्थ एक एसआई युवती के साथ प्रेम प्रसंग में था। गत रोज उसने अपनी प्रेमिका को किसी अन्य आरक्षक के साथ कमरे में देख लिया था। इसके बाद दोनों के बीच विवाद भी हुआ था, जिसके बाद से वह अवसाद में था।
मां का कहना है कि इस घटना के बाद मैंने उसे कई बार समझाया था। सोमवार को मैं उससे मिलने विजयपुर से ग्वालियर आई। यहां मुझे इस दुखद घटना का पता चला। मेरे पति बड़ोदरा में रहते हैं।
मां ने कहा कि अब मैं जी कर भी क्या करूंगी और किसके लिए जिऊंगी। अभी हाल ही में मृत्युंजय ने ही मेरा दिल्ली में ऑपरेशन भी करवाया था। सुबह शाम मुझे फोन करके पूछता भी था कि मां कैसी है। तकलीफ होने पर आता था और मुझे दवा भी दिलवाता था।
मृत्युंजय ने प्रेमिका के घर हुई मारपीट की शिकायत थाने में की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। तब उसने घर आकर अपनी मां को कॉल किया और रोते हुए सारी बात बताई। मां के समझाने के बावजूद भी वह इस कदर टूट चुका था कि उसने फांसी लगा ली।
मृतक के माता-पिता दोनों काफी समय से अलग रहते हैं। पिता गुजरात के वड़ोदरा रहते हैं। बड़ा भाई मां के साथ नहीं रहता है। मां का वह इकलौता सहारा था। मां शिवकुमारी गवर्नमेंट टीचर हैं और विजयपुर के पास ही एक स्कूल में नौकरी करती हैं।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
वर्ष 2026 को कृषि आधारित उद्योगों के विकास वर्ष के रूप में मनायेंगे : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
हर किसान के खेत तक पहुँचेगा सिंचाई के लिए जल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इन्दौर में दूषित जल आपूर्ति से संक्रमण को लिया गंभीरता से
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री रामलला के नूतन विग्रह की द्वितीय वर्षगांठ पर बधाई दी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बैरवा दिवस की बधाई दी
राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान का गायन मंत्रालय में 1 जनवरी को
नगरीय निकाय उप निर्वाचन के परिणाम घोषित
पुलिस मुख्यालय परिवार द्वारा चार सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भावभीनी विदाई
नक्सल उन्मूलन में ऐतिहासिक सफलता, लाल सलाम को आखिरी सलाम के साथ मध्यप्रदेश हुआ नक्सल मुक्त प्रदेश
शहर के साथ गाँव-गाँव में मिलेगी सुगम लोक परिवहन सेवा
अंतर्राष्ट्रीय रैपिड शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन हरदा में
धोखाधड़ी से बचें—टाइगर रिज़र्व में सफारी MPOnline.gov.in से ही करें बुकिंग
आरडीएसएस अंतर्गत पश्चिम मप्र का 86वां सब स्टेशन ऊर्जीकृत
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं
विदा लेते वर्ष 2025 में प्रदेश ने अभी तक की बिजली की अधिकतम मांग की आपूर्ति का बनाया नया कीर्तिमान
प्रदेश के 52 हजार किसानों के खेत अब लहलहाएंगे सोलर पंप से
भावांतर योजना में सोयाबीन का मॉडल रेट 4345 रुपए जारी
हाई स्कूल स्तर पर आयोजित गणित एवं विज्ञान विषय में ओलंपियाड परीक्षा परिणाम घोषित
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









