पलायछा सरपंच पद के लिए चार अभ्यर्थियों ने जमा किया नामांकन, 29 दिसंबर को होगा मतदान

Dec 15 2025

भितरवार। जनपद पंचायत ग्राम पंचायत पलायछा में रिक्त सरपंच पद का चुनाव लगभग 7 महीने के बाद होने जा रहा है। 29 दिसंबर को होने वाले सरपंच के उपचुनाव को लेकर 8 दिसंबर से प्रक्रिया चल रही है। जिसके क्रम में नामांकन जमा करने के अंतिम दिन सोमवार को दोपहर 3 बजे तक चार उम्मीदवारों ने अपने नामांकन फार्म रिटर्निंग ऑफिसर के पास जमा किए।
वहीं इसी प्रकार विकासखंड की ग्राम पंचायत कैरुआ, देवरीकला, पवाया में रिक्त पंच के पद के लिए एक-एक नामांकन अभ्यर्थियों के द्वारा दाखिल किया गया है।
आगामी 29 दिसंबर को ग्राम पंचायत पलायछा में सरपंच पद को लेकर एवं ग्राम पंचायत कैरुआ,देवरी कला और पवाया में पंच का निर्वाचन होगा। जिसको लेकर सोमवार को निर्वाचन रिटर्निंग ऑफिसर व भितरवार तहसीलदार धीरज सिंह परिहार और सहायक रिटर्निंग अधिकारी व पंचायत निरीक्षक अनिल सिंह भदोरिया द्वारा नामांकन दाखिले की प्रक्रिया को पूर्ण करने की कार्रवाई करते हुए नामांकनों की सूचना,सूचना पोर्टल पर प्रकाशित की।
 निर्वाचन को लेकर रिटर्निंग आफिसर व तहसीलदार धीरज सिंह परिहार ने बताया गया कि ग्राम पंचायत पलायछा में सरपंच पद के लिए 8 दिसंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिसमें नामांकन दाखिले के आखिरी दिन 15 दिसंबर सोमवार को रामसिंह पुत्र हेतराम,सगुना बाई पत्नी राम सिंह,नवल सिंह पुत्र मदनलाल कुशवाहा एवं निवर्तमान सरपंच सुरेश कुमार कुशवाहा पुत्र मदनलाल कुशवाहा के द्वारा अपने अपने प्रस्तावों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया है।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत देवरी कला,कैरुआ और पवाया में एक-एक पद ग्राम पंच का रिक्त पड़ा हुआ था। जिनके लिए भी तीनों पंचायत के अलग-अलग एक-एक नामांकन सोमवार को ही अभ्यर्थियों के द्वारा दाखिल किए गए हैं।
उन्होंने आगे बताया कि 16 दिसंबर मंगलवार को सुबह 10:30 बजे से पहले सरपंच पद के लिए फिर ग्राम पंच के लिए प्राप्त हुए नामांकन पत्रों की समीक्षा का कार्य किया जाएगा।
18 दिसंबर को वैद्य नामांकनों में से नाम वापसी की प्रक्रिया का कार्य किया जाएगा इस दौरान दोपहर 3 तक जो अभ्यर्थी अपना नामांकन वापस लेना चाहते हैं। वह निर्धारित समय तक जनपद सभागार स्थित रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में उपस्थित होकर अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। नामांकन वापसी के बाद ही चुनाव होने की स्थिति में चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया की जाएगी।