पेयजल के लिए तरसे डांडा खिरक रामपुरा के रहवासी

Dec 15 2025

भितरवार। भितरवार विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। गांवों में आज भी ग्रामीण पेयजल के लिए भटकते देखे जा रहे हैं। सर्दी के मौसम में भी इस समस्या से जूझ रहे लोग जिम्मेदारों को कोस रहे हैं।
पेयजल समस्या का एक ताजा उदाहरण डांडा खिरक गांव के रामपुरा में देखने को मिला है। जहां बिजली न आने पर लोगों को आसानी से पानी नहीं मिल पा रहा है। इस पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
जानकारी के अनुसार भितरवार विधानसभा के घाटीगांव ब्लॉक के अंतर्गत आने बाली ग्राम पंचायत जखोदा के डांडा खिरक गांव की रामपुरा बस्ती के लोग कड़ाके की सर्दी मौसम में बिजली और पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। बस्ती में बिजली ने आने से लोगों को पानी की भटकना पड़ रहा है। बिजली न होने पर पानी की मोटरें नहीं चल पा रहीं। बस्ती में रहने बाली आदिवासी समुदाय की महिलाएं अपने घर के लोगों के साथ पानी भरने बर्तन लेकर निकल जाते हैं।
कुछ जगह पानी की मोटर चलने की आस में इन लोगों को भीड़ जमा हो जाती है। काफी देर तक जब लोगों को पानी नहीं मिलता तो वे लंबी दूरी तय कर हेडपंपों पर पहुंचते हैं। बिजली न आने पर उपजी पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी बिजली सप्लाई बंद कर देते हैं। वे हमारी कोई सुनवाई नहीं करते।
वहीं सोमवार को सुबह इस बस्ती में और इसके आसपास पीने के पानी के लिए एकत्रित लोगों की भीड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें महिलाएं अपने बच्चे और घर के लोगों के साथ बर्तन लेकर पेयजल के लिए बैठी दिखाई दे रहीं हैं। बिजली पानी की समस्या से जूझ रहे इस बस्ती के लोगों में शासन प्रशासन के खिलाफ नाराजगी का माहौल बन गया है।