पुलिस ने कार रोकी निकले प्रेमी-प्रेमिका,लव मैरिज को लेकर हुआ विवाद

Dec 15 2025

ग्वालियर। एक युवती के अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। मामला तब सामने आया, जब गंगा मालनपुर से मुरैना रोड की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 06 सीबी 0951 से युवती के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। कार का आगे का कांच टूटा हुआ था और पीछे की खिडक़ी भी क्षतिग्रस्त दिखी। यह देखकर राहगीरों को लगा कि किसी लडक़ी का अपहरण किया जा रहा है और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी।
सूचना मिलते ही पुलिस ने वायरलेस पर सभी टीमों को अलर्ट किया और संदिग्ध कार की तलाश शुरू कर दी। कुछ ही देर में मुरैना रोड पर कार क्रमांक एमपी 06 सीबी 0951 को पुलिस ने रोक लिया। कार में एक युवक और एक युवती सवार थे, जो आपस में झगड़ रहे थे।
पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि कार में मौजूद युवती उसकी प्रेमिका है। दोनों के बीच लव मैरिज को लेकर विवाद हो गया था। गुस्से में युवक ने ही कार का कांच लात मारकर तोड़ दिया था, जिससे कांच लटकने लगा। इसी वजह से राहगीरों को गलतफहमी हुई और उन्होंने अपहरण की सूचना दे दी।
युवती ने भी पुलिस को बताया कि युवक उसका प्रेमी है और यह उनका आपसी झगड़ा था। इस मामले में युवती ने पुलिस से माफी मांगी। पुलिस ने दोनों को समझाइश दी और भविष्य में इस तरह की स्थिति न बनाने की हिदायत देकर छोड़ दिया।