जन सहयोग जन कल्याण बहुउद्देशीय समिति ग्वालियर की अनूठी पहल

Dec 15 2025

ग्वालियर। 1000 बिस्तर अस्पताल में जन सहयोग जन कल्याण बहुद्देशीय समिति के द्वारा अस्पताल में आयुष्मान खिडक़ी पर नि:शुल्क कम्बल बैंक की शुरुआत का आयोजन किया गया। कम्बल का वितरण मरीज के परिजन को आधार कार्ड जमा कर ,मरीज का भर्ती नम्बर पर्चा दिखाने पर अथवा प्रति कम्बल 100 रुपए सिक्योरिटी के रूप में जमा कर कम्बल प्राप्त कर सकता है। कम्बल उपयोग करने के पश्चात जमा करने पर आधार कार्ड तथा 100 रुपए वापस कर दिए जाएंगे।
समिति के अध्यक्ष उमेश कुशवाह ने बताया कि उन्हें यह प्रेरणा मां वैष्णो देवी से मिली है, सर्दी के मौसम में कम्बल बैंक से अटेंडरों को राहत मिलेगी। ग्वालियर चंबल अंचल का यह सबसे बड़ा अस्पताल है इस अस्पताल में बहुत दूर दूर के मरीज इलाज कराने आते है। ठिठुरन भरी रात में ये कम्बल सहारा बनेगा और मरीज के अटेंडरों को राहत मिलेगी।
नि:शुल्क कम्बल बैंक के शुभारंभ पर अस्पताल अधीक्षक डॉ सुधीर सक्सेना ने समिति के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल से बाहर से आने वाले अटेंडरों को,गरीबों को राहत मिलेगी।
इस अवसर पर कृष्णा शर्मा, माया शर्मा, गीता सूर्यवंशी, निशा, मंजू, गुडिय़ा, रूबी शर्मा,अनीता, बरखा, रजनी मीणा, ऊषा ओझा, रेनू शर्मा, रचना गौड़, रामभोग सिंह तोमर,सहदेव सिंह तोमर, देवेंद्र सिंह भदोरिया, प्रदीप सिंह, देवेंद्र लोधी, सुभाष कटारे, मनोज अग्रवाल, मनोज शर्मा, सत्यवीर सिंह तोमर अमन राजावत, विक्रम सिंह तोमर, आदि उपस्थित रहे।