पेंशनर्स रखेंगे अपनी बात 17 दिसंबर को

Dec 15 2025

ग्वालियर। पेंशनर्स डे के अवसर पर थाटीपुर स्थित भगवती गार्डन में 17 दिसंबर को पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रताप सिंह कुशवाह से.नि. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रतन कुमार वर्मा से.नि. जिला एवं सत्र न्यायाधीश होंगे। विशिष्टअतिथि मुकेश मौर्य प्रांताध्यक्ष अजाक्स, एसके जैसवाल प्रांताध्यक्ष विद्युत मंडल, केदार सिंह मैकाले से.नि. जिला आबकारी अधिकारी, एमएल अनुरागी प्रदेश सचिव, कार्यक्रम की अध्यक्षता गोविंद सिंह कुशवाह प्रांतीय महामंत्री एवं जिलाध्यक्ष ग्वालियर करेंगे। जिसमें पेंशनरों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। 
एसोसिएशन की ग्वालियर शाखा के अध्यक्ष ललित कुमार खरे ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी देते हुए बताया कि 1982 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पेंशनर्स के हक में दिए ऐतिहासिक निर्णय को अब भारत सरकार मार्च 2025 में वित्त विधेयक लाकर निष्क्रिय करने का प्रयास कर रही है। जिसके विरोध में मई व अक्टूबर 2025 में जंतर मंतर में पेशनर्स संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया गया था। साथ ही 8वें वेतन आयोग में भी पेंशनर्स के हित में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने 17 दिसंबर को भगवती गार्डन में आयोजित होने कार्यक्रम में सभी पेंशनर्स को शामिल होने का निवेदन किया। 
पत्रकार वार्ता में गोपाल शर्मा, राघवेन्द्र सिंह कुशवाह, अशोक वर्मा, हरिवल्लभ शर्मा, डॉ. अशोक श्रीवास्तव, गोपाल कुमार झा, अनिल श्रीवास्तव मौजूद रहे।