खेड़ा बस्ती में सडक़ धसकने से आवागमन हुआ बाधित, हो सकता है हादसा

Dec 14 2025

भितरवार। नगर के कुछ वार्डों में जर्जर सडक़ों से आवागमन प्रभावित हो रहा है। इन क्षतिग्रस्त सडक़ों की ओर स्थानीय निकाय का कतई ध्यान नहीं हैं। नगर के वार्ड 13 की खेड़ा बस्ती में नदी किनारे एक सडक़ क्षतिग्रस्त होकर धसक गई है। जिससे इस बस्ती में आवागमन बाधित हो रहा है। नदी तरफ ढलान में परिवर्तित हुए टूटी सडक़ से हादसे की आशंका पैदा हो गई है। ऐसी स्थिति देख रहवासियों ने निकाय के जिम्मेदारों से सडक़ दुरुस्त करने की गुहार लगाई। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक 13 पार्वती नदी किनारे बसी खेड़ा बस्ती के लोग पिछले कई दिनों से सडक़ क्षतिग्रस्त होने से काफी परेशान हैं। बस्ती के लिए नदी किनारे से निकली रोड़ जगह जगह टूटकर नदी की साइड काफी धसक गई है। नदी की ओर ढलान में परिवर्तित हुए इस मार्ग से निकलते समय कुछ वाहन चालक गिरकर घायल भी हो चुके हैं।
वहीं बस्ती के छोटे-छोटे बच्चे खेलते या निकलते समय नदी में गिरते गिरते बचे हैं। आवागमन को बाधित कर रही इस क्षतिग्रस्त सडक़ को दुरुस्त कराने के लिए रहवासियों ने नगर परिषद सीएमओ और अन्य जिम्मेदारों से गुहार लगाई जा चुकी है। लेकिन आज तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिससे लोगों में निकाय के खिलाफ काफी नाराजगी का माहौल बना हुआ है। वहीं इस बस्ती की क्षतिग्रस्त सडक़ को लेकर जब सीएमओ से दूरभाष पर पूछना चाहा तो उन्होंने इसका जवाब देना उचित नहीं समझा।