बाउंड्री बनवाने पार्षद पति ने मुस्लिम समाज के लोगों के साथ अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

Dec 14 2025

भितरवार। नगर के वार्ड क्रमांक 4 की पार्षद पति ने मुस्लिम समाज के लोगों के साथ नगर परिषद अध्यक्ष को कब्रिस्तान की बाउंड्री बनवाने के लिए ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान उन्होंने अध्यक्ष से सामुदायिक भवन के निर्माण की भी मांग की। रविवार को पार्षद पति कैलाश खटीक दो तीन मुस्लिम समाज के युवकों को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष के आवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल को एक ज्ञापन सौंपा। 
ज्ञापन में उन्होंने उल्लेख किया कि वार्ड 4 और 15 में कब्रिस्तान की बाउंड्री बॉल बनवाई जाए। और सामुदायिक भवन का भी निर्माण कराया जाए। पार्षद पति के ज्ञापन पर नगर परिषद अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि निकाय द्वारा बाउंड्री बनाने के लिए उचित राशि प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि नगर के चहुमुखी विकास के लिए नगर परिषद द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। हर वर्ग लाभान्वित हो इसके लिए हम निरंतर कार्य कर रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि नगर विकास के पथ पर तेजी से दौड़ रहा है। आने वाले समय में विकास कार्यों को और गति प्रदान की जाएगी। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने अध्यक्ष की काफी सराहना की। वहीं पार्षद पति श्री खटीक ने नगर में चल विकास कार्यों को लेकर अध्यक्ष से विस्तार पूर्वक चर्चा कर आगामी कार्यों की रूपरेखा तैयार की।