किसानों ने पॉलिथीन बिछाकर पहुंचाया खेतों में पानी

Dec 14 2025

भितरवार। रवि सीजन की फसलों की बुवाई और बोई गई फसलों की सिंचाई के लिए खेतों तक पानी नहीं पहुंचा तो किसानों को पेंता में पॉलिथीन बिछाना पड़ी। क्षतिग्रस्त नहर में पानी की रुकावट देख किसानों ने यह कदम उठाकर पानी को अपने खेतों तक पहुंचाया। 
रविवार को भितरवार विकासखंड के ग्राम बेला में जहां हरसी मुख्य नहर कैनाल से निकला नहर का 7 नंबर पैंता पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण गेहूं की फसल के लिए पानी खेतों तक नहीं पहुंचा तो किसानों ने पहले विभागीय अधिकारियों से गुहार लगाई जब सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने क्षतिग्रस्त पैंता में हजारों रुपए की बाजार से पॉलिथीन खरीद कर बिछाई और कठिन परिश्रम करते हुए गेहूं की फसल के लिए पानी अपने अपने खेतों तक पहुंचाया  किसानों की इस परेशान को देख लोग शासन प्रशासन को जमकर कोस रहे हैं। 
उल्लेखनीय है कि सिंचाई विभाग द्वारा पिछले दिनों रवि सीजन के पलेवा के लिए नहरों में पानी छोड़ा गया था। तब विभाग के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश और निर्देश सिर्फ कागजों तक ही सीमित कर दिए गए जबकि हकीकत यह है। कि कई गांव में नहर की कैनाल या कुलावे टूट गए और किसानों के द्वारा खाद बीज लगाकर बोई गई फसलों में पानी भर गया। जिससे उन्हें नुकसान का भी सामना करना पड़ा है। वहीं कई जगह सिर्फ सफाई के नाम पर खाना पूर्ति की गई। जिसके कारण जगह-जगह नहर कैनालो से निकली माइनर नहर और पेंता क्षतिग्रस्त पड़े जैन जिनका मेंटेनेंस नहीं कराया गया है। जिसका खामियाजा अब कई गांवों के किसानों को उठाना पड़ रहा है। जिसको लेकर किसानों में सिंचाई विभाग के प्रति नाराजगी देखने को भी मिल रही है।