भितरवार में युवक ने लगाई फांसी, गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर

Dec 14 2025

डबरा। भितरवार थाना क्षेत्र में एक युवक ने विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद साहिल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार वार्ड 4 निवासी साहिल खान पिता रवि खान ने अपने घर के कमरे में पंखे के कुंदे से फंदा लगाकर खुदकुशी की कोशिश की। उसकी पत्नी ने उसे फंदे पर लटका देखा और शोर मचाया। पत्नी की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और युवक को तुरंत नीचे उतारा। डायल 112 को सूचना दी गई, जिसने साहिल को भितरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
बताया गया है कि गत देर शाम साहिल अपने घर के पास अंडे के ठेले पर अंडा खाने गया था। वहां वार्ड 4 के ही दो अन्य युवकों से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढऩे के बाद साहिल गुस्से में घर लौट आया।
भितरवार एसडीओपी जितेंद्र नगाइच ने बताया कि विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाने की कोशिश की है। मामले की जांच की जा रही है और युवक को उचित उपचार के लिए ग्वालियर भेजा गया है।