व्यापार मेले में पेड़ से लटका मिला अज्ञात युवक का शव,पुलिस जांच में जुटी

Dec 13 2025

ग्वालियर। व्यापार मेला परिसर में एक पेड़ पर युवक का शव फंदे से लटका मिला। सूचना मिलते ही गोले का मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू की। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक व्यापार मेला परिसर के अंदर बाल रेल सेक्शन के पास एक पेड़ पर युवक की लाश लटकी दिखाई दी। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा कार्रवाई की।
पुलिस का कहना है कि शव की स्थिति को देखते हुए लाश करीब तीन दिन पुरानी प्रतीत हो रही है। इससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत कुछ दिन पहले ही हो चुकी थी।
प्रारंभिक जांच में युवक की मौत फंदे पर लटकने से होना सामने आया है। हालांकि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई अन्य कारण, इसको लेकर पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है। मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
मृतक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। शव के पास से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिले हैं। पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है। साथ ही सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से भी युवक की शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। मेला परिसर में काम करने वाले कर्मचारियों और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।