आर्ट आफ लिविंग प्रभात फेरी के साथ सोमनाथ ज्योर्तिलिंग के दर्शन करायेगा 15 को

Dec 13 2025

ग्वालियर। आर्ट आफ लिविंग 15 से 21 दिसंबर तक देशभर में विभिन्न आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। इसके तहत ग्वालियर में भी भगवान शिव के पावन ज्योर्तिलिंग के दिव्य सानिध्य में प्रभात फेरी, ज्योर्तिलिंग दर्शन अभिषेक व विशेष ध्यान सत्र के आयोजन किये जायेंगे। यह जानकारी शनिवार को आर्ट आफ लिविंग के मध्यप्रदेश प्रमुख गौरव सिंह चैहान एवं नीरज मंगल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये दी।
आर्ट आफ लिविंग के पदाधिकारियों ने पत्रकारों को बताया कि इन सभी कार्यक्रमों का उददेश्य समाज में शांति, सदभाव, सकारात्मकता एवं आध्यात्मिक चेतना का प्रसार करना है। उन्होंने बताया कि भगवान शिव के सोमनाथ ज्योर्तिलिंग के पावन दर्शन होंगे यह ग्वालियर अंचल के लोगों के लिये सौभाग्य है क्योंकि सोमनाथ ज्योर्तिलिंग के इस रूप की अनूठी विशेषता है यह हवा में ही रहता है, जमीन पर नहीं टिकता, जो भगवान शिव की लीला ही हैं। इस मौके पर आर्ट आफ लिविंग की मीनाक्षी एवं अर्चना जी ने बताया कि सोमनाथ ज्योर्तिलिंग के मौके पर 14 दिसंबर को बानमोर व 15 दिसंबर को ग्वालियर में प्रात:काल प्रभात फेरी निकाली जायेगी। जिसमे श्रद्धालु भजन कीर्तन एवं मंचोच्चार के साथ नगर में आध्यात्मिक चेतना का संचार करेंगे। इस मौके पर ग्वालियर में विभिन्न स्थानों पर सोमनाथ ज्योर्तिलिंग के दर्शन व अभिषेक की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार 21 दिसंबर को पूरे विश्व व भारत में विशेष ध्यान कार्यक्रम आर्ट आफ लिविंग द्वारा आयोजित होगा, जिसमे आध्यात्मिक गुरू श्री रविशंकर जी द्वारा आर्ट आफ लिविंग बेंगलुरू आश्रम से प्रत्यक्ष ध्यान कराया जायेगा। इस मौके पर आर्ट आफ लिविंग से जुडे भानु भाई, शीतल एवं आराधना भी उपस्थित थे।