भाविप की अखिल भारतीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता 14 दिसम्बर को

Dec 13 2025

ग्वालियर। भारत विकास परिषद का अखिल भारतीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन मध्यभारत उत्तर प्रांत मध्य क्षेत्र के आथित्य में आज 14 दिसम्बर को कैंसर हॉस्पिटल के शीतला सहाय सभागार में आयोजित किया गया है। आयोजन के मुख्य अतिथि अरुण मिश्रा सेवा निवृत न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय होंगे।
प्रांतीय मीडिया प्रभारी अशोक गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम दो सत्रों में सम्पन्न होगा, प्रथम सत्र के कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील खेड़ा, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री दुर्गादत्त शर्मा होंगे। वहीं समापन सत्र के मुख्य अतिथि ले.जर्नल अशोक सिंह (सेवानिवृत) होंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील खेड़ा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (भारत विकास परिषद), विशिष्ट अतिथि कैंसर हॉस्पिटल ग्वालियर के निर्देशक बीआर श्रीवास्तव एवं दुर्गदत्त शर्मा (भारत विकास परिषद) होंगे। 
 कार्यक्रम में पूरे भारत से दस टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में हिंदी, संस्कृत ओर लोकगीतों पर होगी इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता में ज़म्बू कश्मीर,अगरतला पूर्व से लेकर पश्चिम एवं उत्तर से लेकर दक्षिण तक की टीमें भाग ले रही है। कार्यकम में जीतने वाली टीम को मुख्य अतिथि द्वारा ट्राफी प्रदान की जाएगी।