क्षेत्र के समग्र विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी: विधायक डॉ सिकरवार

Dec 13 2025

ग्वालियर। 16 ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने स्थानीय जनता के साथ शनिवार को  वार्ड 27 के अंतर्गत आने वाले रामनगर मुरार में सीसी सडक़ निर्माण एवं सीमेंट कोठी मुरार में सामुदायिक भवन निर्माण के लिये भूमिपूजन किया। यह सीसी सडक़ एवं सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य करीब 62 लाख रूपये से कराया जायेगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय नागरिकों ने विधायक डॉ. सिकरवार का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। विधायक डॉ. सिकरवार ने लोगों की अन्य समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिए।
भूमिपूजन कार्यक्रम में विधायक डॉ. सिकरवार ने कहा कि कांग्रेस की रिति-नीति ही जनता का विकास है। क्षेत्र के हर निवासी को सभी मूलभूत सुविधायें मिले यह हमारा लक्ष्य है और हम इस लक्ष्य में दिन-प्रतिदिन सफल भी होते जा रहे है। आज मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूॅ कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिये कोई कसर नहीं छोडी जायेगी। विधायक डॉ. सिकरवार ने आमजनों से चर्चा करते हुये कहा कि क्षेत्र के विकास हेतु हम निरंतर कार्य कर हूं। आप सभी का सहयोग ही हमारी ऊर्जा ओर ताकत  है। जन आकांक्षाओं के अनुरूप क्षेत्र के विकास और प्रगति को गति दी जा रही है।
भूमिपूजन कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि प्रतीक जैन, पार्षद प्रतिनिधि राहुल गुर्जर, विजय मामा, सुभाष जैन, दशरथ सिंह, जसवंत शेजवार, बाबू खान, रामलाल बाथम, श्रीमती रामवती जस्या, ब्रजेश धानुक, सतेंद्र सिकरवार, महेंद्र राणा, नाथूराम पंडित, साबिर खान, रूपेश दुबे, अजय शर्मा, विनय भाऊ, राजू झा, मनीष कैथेले, जीतू वर्मा, सतीश वर्मा, प्रदीप धानुक, दीपक गुर्जर आदि मौजूद रहे।