युवक को मारने वाले एक आरोपी को कार सहित पकड़ा, तीन फरार

Dec 13 2025

ग्वालियर। गुटखा मांगने जैसी मामूली बात पर शादियों में चाट का स्टॉल लगाने वाले युवक को मार-मार कर अधमरा करने वाले चार आरोपियों में से एक को पुलिस ने पकड़ लिया है। जो आरोपी पुलिस की पकड़ में आया है वह मौके से कार को भगाकर ले गया था। 
पुलिस ने उस कार को जब्त कर लिया है जो वारदात में इस्तेमाल की गई थी। घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी व उसके दो साथी फरार हैं, जिनके पीछे पुलिस लगी है। इस मामले में बेटे की हालत देखने के बाद पिता की सदमे के कारण जान चली गई थी।
युवक को अधमरा करने और चार आरोपियों के भागने की खबर सिरोल थाने पहुंची तो पुलिस एक्टिव हुई। आस-पास लगे सीसीटीवी खंगाले गए तो आरोपियों के भागने का रूट मोहनपुर से हस्तिनापुर का मिला। जांच करते-करते पुलिस ने उस टाटा मैजिक का पता लगा लिया जो वारदात में इस्तेमाल की थी। पता चलते ही पुलिस ने टाटा मैजिक क्रमांक एमपी 07 जेडए-2314 को जब्त किया और उसे चलाते हुए घटना स्थल से भागे आरोपी राहुल यादव उर्फ छुन्नू पुत्र छोटे सिंह यादव निवासी बड़ेरा, थरेट जिला दतिया को पकड़ लिया।
 छुन्नू यादव ने पुलिस को बताया कि वारदात में मोहित पुत्र लोकेन्द्र सिंह यादव निवासी सदर, अमन यादव पुत्र राकेश सिंह यादव निवासी सदर तथा अजीत यादव पुत्र रामबाबू यादव निवासी सदर शामिल हैं। पुलिस थाने में बैठे छुन्नू ने बताया कि रॉड से हमला अजीत यादव ने किया था तथा घायल हरिज्ञान में अमन यादव ने लातें मारी थीं। तीसरा आरोपी मोहित यादव ने भी गाड़ी से उतरकर हरिज्ञान के साथ मारपीट की।
बता दें कि गत रात करीब 1:30 बजे हरिज्ञान सिंह चौहान अपने भांजे धर्म सिंह चौहान के साथ गोयल वाटिका में आयोजित हुई शादी में चाट का स्टॉल लगाकर वापस अपने घर काशीपुरा उटीला जा रहा था। हुरावली तिराहे पर सवारी वाहन का इंतजार कर रहे हरिज्ञान सिंह चौहान का वहां पहले से खड़े एक युवक से मुंहवाद हो गया। मुंहवाद सिर्फ इस बात पर हुआ क्योंकि हरिज्ञान ने युवक से खाने के लिए गुटखा मांगा था। 
विवाद होते ही हुरावली तिराहे पर खड़े युवक ने फोन किया जिसके बाद एक टाटा मैजिक गाड़ी में सवार होकर तीन युवक और वहां पहुंच गए। पास में रखे हाथ ठेला से सरिया निकालकर हरिज्ञान पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। हरिज्ञान को अधमरा करने के बाद आरोपी युवक टाटा मैजिक से भाग निकले।
इस मामले में एसएसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला कायम कर लिया गया है और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। कार से मारपीट करने वालों को ले जाने वाले आरोपी को पकड़ लिया गया है। मुख्य आरोपी की पहचान हो चुकी है और सब के सब जल्द हमारी गिरफ्त में होंगे।