युवक को मारने वाले एक आरोपी को कार सहित पकड़ा, तीन फरार
Dec 13 2025
ग्वालियर। गुटखा मांगने जैसी मामूली बात पर शादियों में चाट का स्टॉल लगाने वाले युवक को मार-मार कर अधमरा करने वाले चार आरोपियों में से एक को पुलिस ने पकड़ लिया है। जो आरोपी पुलिस की पकड़ में आया है वह मौके से कार को भगाकर ले गया था।
पुलिस ने उस कार को जब्त कर लिया है जो वारदात में इस्तेमाल की गई थी। घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी व उसके दो साथी फरार हैं, जिनके पीछे पुलिस लगी है। इस मामले में बेटे की हालत देखने के बाद पिता की सदमे के कारण जान चली गई थी।
युवक को अधमरा करने और चार आरोपियों के भागने की खबर सिरोल थाने पहुंची तो पुलिस एक्टिव हुई। आस-पास लगे सीसीटीवी खंगाले गए तो आरोपियों के भागने का रूट मोहनपुर से हस्तिनापुर का मिला। जांच करते-करते पुलिस ने उस टाटा मैजिक का पता लगा लिया जो वारदात में इस्तेमाल की थी। पता चलते ही पुलिस ने टाटा मैजिक क्रमांक एमपी 07 जेडए-2314 को जब्त किया और उसे चलाते हुए घटना स्थल से भागे आरोपी राहुल यादव उर्फ छुन्नू पुत्र छोटे सिंह यादव निवासी बड़ेरा, थरेट जिला दतिया को पकड़ लिया।
छुन्नू यादव ने पुलिस को बताया कि वारदात में मोहित पुत्र लोकेन्द्र सिंह यादव निवासी सदर, अमन यादव पुत्र राकेश सिंह यादव निवासी सदर तथा अजीत यादव पुत्र रामबाबू यादव निवासी सदर शामिल हैं। पुलिस थाने में बैठे छुन्नू ने बताया कि रॉड से हमला अजीत यादव ने किया था तथा घायल हरिज्ञान में अमन यादव ने लातें मारी थीं। तीसरा आरोपी मोहित यादव ने भी गाड़ी से उतरकर हरिज्ञान के साथ मारपीट की।
बता दें कि गत रात करीब 1:30 बजे हरिज्ञान सिंह चौहान अपने भांजे धर्म सिंह चौहान के साथ गोयल वाटिका में आयोजित हुई शादी में चाट का स्टॉल लगाकर वापस अपने घर काशीपुरा उटीला जा रहा था। हुरावली तिराहे पर सवारी वाहन का इंतजार कर रहे हरिज्ञान सिंह चौहान का वहां पहले से खड़े एक युवक से मुंहवाद हो गया। मुंहवाद सिर्फ इस बात पर हुआ क्योंकि हरिज्ञान ने युवक से खाने के लिए गुटखा मांगा था।
विवाद होते ही हुरावली तिराहे पर खड़े युवक ने फोन किया जिसके बाद एक टाटा मैजिक गाड़ी में सवार होकर तीन युवक और वहां पहुंच गए। पास में रखे हाथ ठेला से सरिया निकालकर हरिज्ञान पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। हरिज्ञान को अधमरा करने के बाद आरोपी युवक टाटा मैजिक से भाग निकले।
इस मामले में एसएसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला कायम कर लिया गया है और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। कार से मारपीट करने वालों को ले जाने वाले आरोपी को पकड़ लिया गया है। मुख्य आरोपी की पहचान हो चुकी है और सब के सब जल्द हमारी गिरफ्त में होंगे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
घबराने की जरुरत नहीं है राज्य शासन आपके साथ : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
वर्ष 2026 को कृषि आधारित उद्योगों के विकास वर्ष के रूप में मनायेंगे : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
हर किसान के खेत तक पहुँचेगा सिंचाई के लिए जल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इन्दौर में दूषित जल आपूर्ति से संक्रमण को लिया गंभीरता से
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री रामलला के नूतन विग्रह की द्वितीय वर्षगांठ पर बधाई दी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बैरवा दिवस की बधाई दी
भारतीय प्रशासनिक सेवा 2011 बैच के अधिकारी श्री संजय कुमार का नवीन पद स्थापना आदेश
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2022 बैच के 08 अधिकारियों को मिला सीनियर टाइम स्केल : आदेश जारी
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2013 बैच के 24 अधिकारियों को मिला प्रवर श्रेणी वेतनमान : आदेश जारी
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2010 बैच के 16 अधिकारियों को मिला सुपर टाइम स्केल : आदेश जारी
श्री एम सेल्वेंद्रन (IAS 2002 बैच) प्रमुख सचिव वेतनमान में पदोन्नत : आदेश जारी
राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान का गायन मंत्रालय में 1 जनवरी को
नगरीय निकाय उप निर्वाचन के परिणाम घोषित
पुलिस मुख्यालय परिवार द्वारा चार सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भावभीनी विदाई
नक्सल उन्मूलन में ऐतिहासिक सफलता, लाल सलाम को आखिरी सलाम के साथ मध्यप्रदेश हुआ नक्सल मुक्त प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









