लोक अदालत में सम्पत्तिकर एवं जलकर के लंबित प्रकरणों में लाभ लेने पहुंचे लोग

Dec 13 2025

ग्वालियर। सम्पत्तिकर एवं जलकर के लंबित प्रकरणों की वसूली के लिए लगाए गए लोक अदालत में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी। नगर निगम के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में आयोजित लोक अदालत में सम्पत्तिकर एवं जलकर जमा किए जा रहे हैं। निगम ने सम्पत्तिकर वसूली का टारगेट 10 करोड़ रुपए रखा।
लोक अदालत के लिए इस बार नगर निगम ने काफी तैयारी की थी, इस बार प्रत्येक उपभोक्ता के घर पर लोक अदालत का प्रचार किया गया था। इससे सभी लोगों को लोक अदालत की जानकारी मिल गई थी। इस लोक अदालत में कर एवं अधिभार की राशि 50 हजार रुपए तक बकाया होने पर अधिभार में 100 प्रतिशत की छूट मिल रही है। जबकि जिन मामलों में 50 हजार से 1 लाख तक की राशि बकाया है, उनके अधिभार में 50 प्रतिशत की छूट एवं 1 लाख रुपए से अधिक बकाया होने पर अधिभार में 25 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई। 
वहीं जलकर में जिन पर कर एवं अधिभार की राशि 10 हजार रुपए तक बकाया होने पर अधिभार में 100 प्रतिशत की छूट रहेगी। जबकि जिन उपभोक्ता के 10 हजार से 50 हजार तक की राशि बकाया है, उनके अधिभार में 75 प्रतिशत की छूट एवं 50 हजार रुपए से अधिक बकाया होने परअधिभार में 50 प्रतिशत की छूट दी गई।