तानसेन समारोह स्थल का वरिष्ठ अधिकारियों ने निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए

Dec 13 2025

ग्वालियर। तानसेन समारोह स्थल एवं इंटक मैदान में होने वाले गमक के आयोजन की तैयारियों को लेकर संभागायुक्त मनोज खत्री, आईजी अरविंद कुमार सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान, एसएसपी धर्मवीर सिंह, निगमायुक्त संघ प्रिय डायरेक्टर उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी निदेशक प्रकाश सिंह ठाकुर ने निरीक्षण किया।
तानसेन समाधिस्थल पर आयोजित होने वाले तानसेन संगीत. समारोह की तैयारियों को लेकर किए गए निरीक्षण में निर्देश दिए कि आयोजन से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहे। इसके साथ ही उन्होंने आयोजन को भव्यता के साथ किए जाने के निर्देश दिए।