मोडिफाइड साइलेंसर बेचने वाले तीन दुकानदारों पर हुई कार्रवाई, एक-एक लाख रुपए का जुर्माना किया

Dec 13 2025

ग्वालियर। शनिवार को यातायात पुलिस ने मोडिफाइड साइलेंसर बेचने वाले तीन दुकानदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान तीन दुकानों से कुल 61 मोडिफाइड साइलेंसर जब्त किए गए और प्रत्येक दुकानदार पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।
कम्पू थाने की यातायात पुलिस ने यह कार्रवाई शिंदे की छावनी स्थित ऑटोमोबाइल बाजार में की। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत तीनों दुकानदारों पर यह जुर्माना लगाया है। मोडिफाइड साइलेंसर का उपयोग ध्वनि प्रदूषण बढ़ाता है और यातायात नियमों का उल्लंघन है।
जिन दुकानों पर कार्रवाई की गई, उनमें ओडो ऑटोमोबाइल, अजंता ऑटोमोबाइल और कप्तान ऑटोमोबाइल शामिल हैं। यह कार्रवाई एडिशनल एसपी अनु बेनीवाल के निर्देश पर की गई।
यातायात पुलिस ने इस दौरान सडक़ पर अतिक्रमण कर रहे अन्य दुकानदारों को भी चेतावनी दी। पुलिस ने कहा कि यदि वे सडक़ पर अतिक्रमण कर यातायात बाधित करेंगे, तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।