तीन दिन से लापता युवक का संदिग्ध हालत में मिला शव, पुलिस ने जांच शुरू की

Dec 13 2025

ग्वालियर। माधौगंज थाना क्षेत्र स्थित हेमसिंह की परेड इलाके में शनिवार को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। हेमसिंह की परेड पर बनी बाउंड्रीवॉल के पास शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय नागरिकों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही माधौगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर शव को कब्जे में लिया। प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान सोनू गोस्वामी (निवासी हेमसिंह की परेड) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार मृतक नशे का आदी था, लेकिन उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं है।
पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की ताकि यह पता चल सके कि युवक आखिरी बार किसके साथ देखा गया था और घटना से पहले उसकी स्थिति क्या थी। बताया जा रहा है कि सोनू गोस्वामी पिछले तीन दिनों से घर से लापता था। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।
माधौगंज थाना प्रभारी दिव्या तिवारी ने बताया कि फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगी कि युवक की मौत स्वाभाविक है या इसके पीछे कोई आपराधिक कारण है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।