पुलिस थाने में सुधार की काफी गुंजाइश है-अमित सांघी

Dec 12 2025

भितरवार। कानून व्यवस्था में सुधार के लिए जिले के प्रभारी द्वारा दिए गए आवश्यक दिशा निर्देशों पर सक्रिय हुए डीआईजी अमित सांघी ने भितरवार पुलिस थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मिली कमियों को लेकर अधिनस्तों से उचित कार्रवाई करने की बात कही।
उल्लेखनीय है कि बीते रोज ग्वालियर में जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली थी। जिसमें उन्होंने जिले के कुछ पुलिस थानों में बरतीं गईं। अनियमितताओं को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की थी। और अधिकारियों को इन पुलिस थानों में सुधार के लिए निर्देश जारी किए थे।
उनके निर्देश पर शुक्रवार को डीआईजी अमित सांघी भितरवार पुलिस थाने का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होंने थाना प्रभारी से आपराधिक रिकार्ड की जानकारी ली। और उनसे क्षेत्र की कानून व्यवस्था को लेकर आवश्यक पूछताछ की। साथ ही उन्होंने मिली कमियों को लेकर थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए।
वहीं निरीक्षण के दौरान पूछने पर डीआईजी अमित सांघी ने कहा कि भितरवार थाने का रिकार्ड देखा जिसमें सुधार की काफी गुंजाइश है। अभी थाना प्रभारी को यहां आए एक महीना हुआ है। कुछ कमियां पाई गई हैं जिनके सुधार के लिए थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि पुलिसिंग के कई ऐसे विषय हैं। जिसमें सुधार के लिए ध्यान देने की जरूरत है। वहीं उन्होंने कहा कि जल्द ही भितरवार थाने में महिला पुलिस अधिकारी की पदस्थापना की जाएगी, और पुलिस बल की कमी पूरी करने का प्रयास किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान डीआईजी श्री सांघी के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात जयराज कुबेर भी साथ थे।