बाल महोत्सव 2026 का आगाज 16 जनवरी से

Dec 12 2025

ग्वालियर। एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी व माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन 16 जनवरी से 28 जनवरी तक मेला प्राधिकरण के मंच पर आयोजित किये जायेंगे।
आयोजन की जानकारी देते हुए संस्था के संजय क_ल और डॉ शिखा क_ल ने बताया कि संस्था द्वारा इस वर्ष भी विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन किए जाना तय किए गए हैं। सभी आयोजन ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के कला रंगमंच पर आयोजित किये जायेंगे।
आयोजन में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। सभी आयोजन के लिए संयोजक मंडल बनाया गया है मुख्य संयोजक संजय क_ल ने बताया इन आयोजन में विजेता एवम् उप विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा और भाग लेने वाले प्रत्येक बच्चों को प्रमाण पत्र एवम् मैडल भी दिये जायेंगे।