नि:शुल्क मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा परामर्श 14 दिसंबर को मुरैना में

Dec 12 2025

ग्वालियर। लायंस क्लब मुरैना डायमंड के द्वारा स्व. मिठ्ठनलाल अग्रवाल एवं स्व. श्रीमती बदामी देवी अग्रवाल की स्मृति में सिटी डिस्पेंसरी गोपीनाथ की पुलिया मुरैना पर 20 डॉक्टरों की सहायता से नि:शुल्क मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा परामर्श एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन 14 दिसंबर रविवार प्रात: 9 से  दोपहर1 बजे तक किया जा रहा है। साथ ही मरीजों की बीपी, शुगर, ईसीजी, टीवी एवं कैल्शियम की जांचें नि:शुल्क कर दवाइयां भी नि:शुल्क प्रदान की जाएगी।
शिविर में नेत्र रोग संबंधित नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा एवं चयनित नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद ऑपरेशन रामकृष्ण नेत्रालय, मेला ग्राउंड के पास, मुरैना पर नि:शुल्क किए जाएंगे। लायंस क्लब मुरैना डायमंड के द्वारा आयोजित इस विशेष शिविर में 70 वर्ष के आयु वाले वरिष्ठजनों के स्वास्थ्य आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनाए जाएंगे।
अत: पंजीयन के लिए आधार कार्ड व रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य रहेगा। लायंस क्लब मुरैना डायमंड के चार्टर अध्यक्ष प्रमोद सिंघल के द्वारा आमजन से यह अपील की जाती है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर का भरपूर लाभ उठाएं।