कानून व्यवस्था बिगाडऩे वालों को बख्शा नहीं जाए-प्रभारी मंत्री सिलावट

Dec 12 2025

ग्वालियर। जिले में कानून व्यवस्था चाक-चौबंद रहना चाहिए। आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। कानून व्यवस्था बिगाडऩे वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाए। इसके साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर से बेहतर बनाने के लिये विस्तृत प्लान तैयार किया जाए।
यह बात प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ग्वालियर प्रवास के दौरान जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक में कही।
प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मुरार सर्किट हाउस में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जिले की कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, शहर विकास एवं अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान ग्वालियर के आईजी अरविंद कुमार सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी, कलेक्टर रुचिका चौहान, एसएसपी धर्मवीर सिंह, निगमायुक्त संघ प्रिय, जिला पंचायत सीईओ सोजान सिंह रावत एवं अपर आयुक्त नगर निगम प्रतीक राव उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री सिलावट ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से कहा है कि जिले की कानून व्यवस्था के संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं पाई जाना चाहिए। आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। आवश्यकता पडऩे पर जिला बदर एवं रासुका जैसी कार्रवाई भी करना पड़े तो की जाए। वरिष्ठ अधिकारी नियमित थानों का एवं क्षेत्र का भ्रमण भी करें और कानून व्यवस्था को बेहतर से बेहतर बनाने के लिये हर संभव प्रयास किए जाएं।
उन्होंने यह भी कहा कि जिन थाना क्षेत्रों में अपराध होते हैं वहां के पुलिस अधिकारियों को भी जिम्मेदार बनाया जाए। प्रभारी मंत्री सिलावट ने यातायात प्रबंधन के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि ग्वालियर शहर में बेहतर यातायात प्रबंधन के लिये यातायात का एक सुव्यवस्थित प्लान तैयार किया जाए। चौराहों पर लगे सभी सीसीटीवी चालू रहें और उनकी निरंतर मॉनीटरिंग भी हो। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।