गोला का मंदिर पर पानी की पाइप लाइन फूटी, पुलिस ने डायवर्ट किया रूट

Dec 12 2025

ग्वालियर। गोला का मंदिर चौराहे पर पानी की लाइन फूट जाने के कारण कई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। इस लाइन को ठीक करने के लिए शुक्रवार दो जेसीबी सहित कई कर्मचारी सुबह से जुटे रहे। वहीं की यातायात पुलिस फूट फिककारण डायवर्ट किया है।
जलालपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से 500 मि.मी व्यास वाली पानी की लाइन प्रेशर के कारण फूट गई। इसके कारण मुरार, रिसाला बाजार, मीरा नगर की पानी की टंकियां गत रोज नहीं भरी जा सकी। इसके कारण शुक्रवार को पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। पानी की लाइन फूट जाने के कारण गत रोज पूरे दिन सडक़ पर पानी बहता रहा, इसके कारण ट्रैफिक बाधित रहा।
शुक्रवार को पानी की लाइन को जोडऩे के लिए ट्रैफिक को डायवर्ट करना पड़ा। जमीन से करीब 5 फीट नीचे पानी की लाइन को ठीक करने के लिए जेसीबी की मदद से गड्डा किया गया है।