जेसीआइ ओएसएस टीम 2026 की घोषणा हुई

Dec 12 2025

ग्वालियर। जेसीआइ ओएसएस टीम 2026 की घोषणा होटल में हुई। नई टीम में बालेंदु उपाध्याय को प्रेसिडेंट, श्वेता उपाध्याय सेक्रेटरी, ट्रेजरर जेसिका साहू को बनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेजर जय प्रकाश मिश्रा ने कारगिल युद्ध, सर्जिकल स्ट्राइकल, ऑपरेशन सिंदूर में निभाई भूमिका के प्रति अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में गायक बबलू भोंसले ने देशभक्ति व फिल्मी गीतों की शानदार प्रस्तुति से माहौल उल्लास से भर दिया।
इस अवसर पर कविता सोनी, अमृता शर्मा, लेवलेश गर्ग, आनंद मिश्रा, सान्वी द्विवेदी, केशव वैश्य, संजीव निगोतिया, प्रकाश लोकवानी, गुलनाज उपस्थित रहे।