विधायक डॉ सतीश सिकरवार वार्ड 21 में सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन किया

Dec 11 2025

ग्वालियर। 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा के वार्ड 21 के इन्द्रमणि नगर में सीसी सडक़ निर्माण के लिये गुरूवार को  विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने क्षेत्रीय पार्षद बृजेश श्रीवास के साथ भूमिपूजन किया। इस सडक़ का निर्माण करीब 9 लाख रूपये की लागत से कराया जायेगा। 
भूमिपूजन कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनता ने विधायक डॉ. सतीश सिकरवार का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। भूमिपूजन कार्यक्रम के पश्चात् विधायक डॉ. सिकरवार ने क्षेत्र का भ्रमण कर क्षेत्रीय नागरिकों की परेशानियां सुनी और तुरंत संबधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये। 
 भूमिपूजन कार्यक्रम में विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने कहा कि बरसात के मौसम में यह सडक़ क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके पुन: निर्माण की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा की जा रही थी। इसी क्रम में गुरूवार को सीसी रोड निर्माण के लिये भूमिपूजन कर कार्य शुरू किया जा रहा है। डॉ. सिकरवार ने कहा कि जनहित के सभी कार्यों को समय पर और गुणवत्तापूर्वक पूरा करना हमारी प्रतिबद्धता है। आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से क्षेत्र का विकास निरंतर जारी रहेगा।
 भूमिपूजन कार्यक्रम में  वार्ड 22 पार्षद प्रमोद खरे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामनारायण हिंडोलिया, रामगोपाल, ईश्वरी प्रसाद लोहिया, शरण श्रीवास, लाखन सिंह गुर्जर आदि उपस्थित रहे।