सुशासन दिवस पर मेला मैदान में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम, गृहमंत्री शाह आएंगे

Dec 11 2025

ग्वालियर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन और सुशासन दिवस के अवसर पर 25 दिसंबर को ग्वालियर के मेला मैदान में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आ रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री यहां महाराजपुरा एयरपोर्ट पर उतरेंगे और वहां से मेला मैदान पहुंचेंगे। 
इसी के चलते जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने आइजी अरविंद सक्सेना, कलेक्टर रुचिका चौहान, एसपी धर्मवीर सिंह व निगमायुक्त संघप्रिय के साथ तैयारियां देखीं और मेला मैदान का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में आने वालों को लेकर व्यवस्था का पूरा विस्तृत प्लान बनाया जाए। इस अवसर पर संभाग प्रभारी डॉ. निशांत खरे, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशीष प्रताप सिंह राठौड़ सहित ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रेमसिंह राजपूत भी मौजूद रहे।
दो लाख करोड़ के उद्योगों के भूमिपूजन और शुभारंभ होंगे
कार्यक्रम में दो लाख करोड़ के उद्योगों के भूमिपूजन और शुभारंभ होंगे, जिसमें प्रदेश के सीएम सहित प्रदेशभर के बड़े नेता व कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल हो सकते हैं। उद्योगों के लिए अभी तक प्रदेश व प्रदेश के बाहर जो कान्क्लेव व रीजनल कान्क्लेव हुईं हैं, उनमें हुए एमओयू व सहमति पत्रों के बाद जो मेला मैदान में सुशासन दिवस पर कार्यक्रम निवेश-उद्योग की तैयारी हुई है। उन सभी का एक साथ भूमिपूजन व शुभारंभ किया जाएगा।