आकर्षक होगा बिटिया सेल्फी अवार्ड-डॉ वन्दना भूपेन्द्र प्रेमी

Dec 11 2025

ग्वालियर। बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था की संयोजक डॉ वंदना भूपेन्द्र प्रेमी ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था 24 जनवरी को बिटिया सेल्फी अवार्ड-सीजन 9 का आयोजन कर रही है। यदि कोई भी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है तो 10 जनवरी 2026 तक अपनी बिटिया के साथ एक प्यारी सी सेल्फी लेकर हमारे मोबाइल नम्बर"-9301129813 पर नाम और पता लिख कर भेजिए।
इस प्रतियोगिता में पिता-पुत्री, माँ-बेटी, फैमली सेल्फी एवं सास-बहू की सेल्फी अवार्ड के लिए भेज सकते है। कार्यक्रम में बेटियों द्वारा ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। जिसमें विजेताओं को अतिथियों द्वारा बिटिया सेल्फी अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन 24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित किया जाएगा।