स्व. लवीश गुप्ता की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर 13 दिसंबर को

Dec 11 2025

ग्वालियर। स्वर्गीय लवीश गुप्ता की प्रथम पुण्यतिथि पर गालव डिस्ट्रीब्यूटर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 13 दिसंबर को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। एसोसिएशन ने इसे श्रद्धांजलि स्वरूप एक बड़े सामाजिक सेवा अभियान के रूप में आयोजित करने का संकल्प लिया है।
जानकारी देते हुए एसोसिएशन के सचिव मनोज अग्रवाल बाबा ने बताया कि शिविर 13 दिसम्बर शनिवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक राम शांति सभागार सनातन धर्म मंदिर परिसर में लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्व. लवीश गुप्ता की स्मृति में आयोजित यह शिविर अनेक जरूरतमंदों के लिए जीवनदायिनी सहायता सिद्ध होगा।
इस आयोजन में सहयोगी संस्था के रूप में जेसीआई ग्वालियर राइजिंग स्टार भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। संस्था के सदस्य शिविर को सफल बनाने हेतु सक्रिय रूप से तैयारियों में जुटे हुए हैं। एसोसिएशन का कहना है कि रक्तदान जैसे महादान से कई लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है, इसलिए शहरवासियों से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर इस परोपकारी कार्य में अपनी सहभागिता दर्ज कराएँ। इस शिविर के माध्यम से समाज में मानवता, सहयोग और सेवा की भावना को सुदृढ़ करने का उद्देश्य रखा गया है।