हजारों परिवारों की आजीविका का आधार है मिल इसका संचालन सही तरीके से करें-अनिरुद्धवन

Dec 11 2025

भितरवार। यह मिल केवल औद्योगिक इकाई नहीं हैं। यह हजारों परिवारों की आजीविका का आधार है। इसका संचालन सही तरीके होना चाहिए। मिल में गन्ना विक्रय करने आने वाले किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उनकी उपज आसानी से खरीदी जाए उसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं बनाना चाहिए। यह बात महामंडलेश्वर अनिरुद्धवन महाराज ने सांखनी शुगर मिल के पिराई सत्र का शुभारंभ करते हुए कही।
विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम सांखनी के पास पिछले वर्षों से संचालित पार्वती शुगर मिल में गुरुवार से गन्ने की पिराई शुरू हो गई है। जिसके लिए मिल प्रबंधन ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित धूमेश्वर धाम के महंत एवं महामंडलेश्वर अनिरुद्धवन महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मिल में इस वर्ष के पिराई सत्र का शुभारंभ किया।
इस दौरान उपस्थित शुगर के प्रबंधक, कर्मचारियों और किसानों को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर अनिरुद्धवन ने कहा कि मिल का सफल संचालन किसान और कर्मचारियों के तालमेल से ही संभव है। दोनों एक दूसरे की मंशा के अनुरूप चलेंगे। और नियमानुसार गन्ने के क्रय-विक्रय में भूमिका निभाएंगे तो किसी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी। 
वहीं इस दौरान मिल प्रबंधक योगेश चौकसे ने आश्वस्त करते हुए कहा कि मिल में उपज लेकर आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि किसान भी गन्ना खरीदी में शुगर मिल का आवश्यक सहयोग करें। इस अवसर पर शुगर मिल के एमडी हरविंद्र सिंह, यूनिट हेड नरेश पाल, सुरेश शर्मा, राजकुमार सिंह, श्याम गुर्जर गन्ना विभाग, विश्वजीत आदि उपस्थित थे।