पति ने चरित्र शंका में पत्नी की मोंगरी मारकर की हत्या, आरोपी पकड़ा

Dec 11 2025

ग्वालियर। पति ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका होने पर कपड़ा धोने की मोंगरी मारकर हत्या कर दी। घटना गत देर रात इंदरगंज थाना क्षेत्र के खटीक मोहल्ले की है। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है।
रेणु मौर्य ग्वालियर ग्लोरी स्कूल में बाई का काम करती थी। यही बात उसके पति धर्मेन्द्र मौर्य को रास नहीं आती थी। धर्मेन्द्र मौर्य इसी बात को लेकर रेणु पर शक करता था और घर में हमेशा क्लेश होता रहता था। गत रात फिर इसी बात को लेकर रेणु और धर्मेन्द्र के बीच विवाद होने लगा। गुस्साए धर्मेन्द्र ने कपड़े धोने वाली मोगरी उठाई और रेणू के सिर पर लगातार वार किए। इसी दौरान उनका बेटा तरुण मौर्य घर पहुंचा तो उसकी दादी कलावती ने रोते हुए बताया कि उसका पिता बहुत देर से उसकी मां के साथ मारपीट कर रहा है।
दादी कलावती के मुंह से यह बात सुनी तो तरुण मौर्य तत्काल उस कमरे में पहुंचा जहां से चीखने की आवाजें आ रही थीं। कमरे में पहुंचा तो तरुण ने देखा कि उसका पिता धर्मेन्द्र मौर्य हाथ में मोगरी लेकर रेणु के सिर में लगातार वार कर रहा है। तरुण ने अपने पिता धर्मेन्द्र को पकड़ा तो वह हाथ छुड़ाकर भाग गया। घायल हालत में फर्श पर लहूलुहान पड़ी. रेणु को तरुण अपने दोस्त शिवम बंसल के साथ ऑटो से लेकर जेएएच के ट्रॉमा सेंटर पहुंचा। वहां चिकित्सकों ने रेणु की नब्ज पर हाथ रखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।
 पड़ोसियों ने बताया कि रेणु किसी से बात भी कर ले तो धर्मेन्द्र मौर्य उस पर शक करने लगता था। रेणु ग्वालियर ग्लोरी स्कूल में छोटे बच्चों को संभालने का काम करती थी। इसलिए उसे सुबह जल्दी उठना पड़ता था। सुबह जल्दी उठती थी तो इसी बात को लेकर उसका पति धर्मेन्द्र शक करते हुए उससे विवाद करने लगता था। मृतका के बेटे तरुण मौर्य ने भी यह बात पुलिस को बताई कि घर में सुबह से ही क्लेश होने लगता था।
इस मामले में इंदरगंज थाना प्रभारी दीप्ति तोमर का कहना है कि झगड़े की वजह चरित्र शंका थी। रेनू स्कूल में बाई का काम करती थी और बच्चों को लाती ले जाती थी। लडक़े ने एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपी पति को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है।