ग्वालियर व्यापार मेले में 50 प्रतिशत आरटीओ छूट का नोटिफिकेशन शीघ्र जारी हो

Dec 11 2025

ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेले में मध्यप्रदेश शासन द्वारा दी जाने वाली 50 प्रतिशत आरटीओ छूट का नोटिफिकेशन शीघ्र जारी हो इस आग्रह के साथ ऑटो मोबाइल्स व्हीकल डीलर एसोसियेशन केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने पहुंचा। ऑटो मोबाइल्स व्हीकल डीलर एसोसियेशन ने श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया से आग्रह किया कि गत वर्ष यह छूट 16 जनवरी को प्राप्त हुई थी जबकि मेला 25 दिसम्बर से प्रारंभ हुआ और आज 10 दिसम्बर तक छूट का नोटिफिकेशन नहीं हुआ है। वहीं कैट पदाधिकारियों ने इस वर्ष फरवरी में आयोजित होने वाले कैट क्रिकेट प्रीमियर लीग में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को आमंत्रित करने का पत्र भी सौपा।
प्रतिनिधि मण्डल में भूपेन्द्र जैन, महेन्द्र भदकारिया, अनिल पुनियानी, हरीकान्त समाधिया, महेन्द्र भदकारिया, आकाश जैन, चन्दन सिंह, केजे सिंह, श्याम गुप्ता, उमेश गुप्ता, जगदीश उपाध्याय, विजय कब्जू, निकुंज शिवहरे, उमेश उप्पल, भरत नागपाल, संजय गर्ग, ओचल भदकारिया आदि थे।