कांग्रेस ने शहर की बदहाल सडक़ो को लेकर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया

Dec 11 2025

ग्वालियर। भाजपा सरकार द्वारा ग्वालियर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने का सपना दिखाकर जर्जर और खंड्डर सिटी बना दिया है, शहर में चारो तरफ खराब सडक़ो का जाल है, एवं महानगर की आवोहवा भी अत्याधिक प्रदूशित हो गई है। 
इसी क्रम में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में शहर की सडक़ो को लेकर कांग्रेस नेताओं ने 11 दिसम्बर गुरुवार को दोपहर 1 बजे फूलबाग पर मानव श्रृंखला बनाकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनमानस को हो रही परेशानियों को आवाज देना, एवं कुंम्भकरण की नींद में सो रहे ग्वालियर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करना और ग्वालियर वासियों के लिए सुरक्षित, सुविधाजनक तथा प्रदूषण-मुक्त वातावरण की मांग को मजबूती से उठाना है। 
ग्वालियर शहर आज बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है। टूटी-फूटी, गड्ढों से भरी सडक़ें लोगों के लिए दुर्घटनाओं का कारण बन रही हैं और बढ़ता प्रदूषण हर नागरिक के स्वास्थ्य पर गंभीर असर डाल रहा है। शासन-प्रशासन के बार-बार ध्यान दिलाने के बाद भी हालात जस के तस बने हुए हैं। कांग्रेस पार्टी जनता की समस्याओं पर चुप नहीं बैठ सकती। हम ग्वालियर की सडक़ों को दुरुस्त कराने, प्रदूषण कम करने और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण लेकिन प्रभावी विरोध दर्ज कराएंगे। हमारा उद्देश्य जनहित की लड़ाई को मजबूत करना और शहर को सुरक्षित एवं स्वच्छ बनाना है।
 विरोध प्रदर्शन करने वालों में शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा, वीरसिंह तोमर, महाराज ंिसह पटेल, संजीव दीक्षित, हरेन्द्र सिंह गुर्जर, ओमप्रकाश सिंह सिकरवार, तरूण यादव, देवेन्द्र सिंह चौहान, महादेव अपौरिया, आदित्य सिंह सेंगर, आषुतोष शर्मा, मनीष यादव आदि उपस्थित थे।