पुलिस की कार्रवाई के विरोध में पंचायत सचिव हुए एकजुट

Dec 10 2025

भितरवार। किठौंदा पंचायत सचिव के खिलाफ पुलिस द्वारा बिना जांच किए दर्ज किए गए मामले को लेकर पंचायत सचिव संघ ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है। सचिवों ने पुलिस की कार्रवाई के विरोध में कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने उप सरपंच उसके पति और सचिव के बीच हुए झगड़े की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि झगड़े का जो वीडियो है उसमें दिख रहा है कि उप सरपंच अपने पति के साथ सचिव की मारपीट कर रही है। फिर भी पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज नहीं किया। पंचायत सचिव एकजुट जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्टर के नाम जनपद सीईओ एलएन पिप्पल को एक ज्ञापन सौंपा। 
 ज्ञापन में उन्होंने उल्लेख किया कि ग्राम पंचायत किठौंदा के सचिव बीरेंद्र सिंह राजोदिया पंचायत भवन पर शासकीय कार्य कर रहे थे। उसी दौरान पंचायत की उप सरपंच सपना जाटव अपने पति के साथ वहां पहुंची। और किसी मामले को लेकर सचिव से विवाद करने लगी। इसी बीच उप सरपंच ने अपने पति के साथ मिलकर सचिव की मारपीट शुरू कर दी। 
सोसल मीडिया पर वायरल हुए इस मारपीट के वीडियो में साफ दिख रहा है। कि उप सरपंच और उसका पति सचिव को पटककर मारपीट कर रहे हैं। इसके बाद भी पुलिस ने उन दोनों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज नहीं किया। वहीं ज्ञापन में सचिवों ने बताया कि उप सरपंच के पति ने सचिव को झूठे केस में फसाने के लिए उसकी बाईक की डिग्गी में अवैध हथियार रख दिया। और पुलिस बुला ली। पुलिस ने बिना जांच किए सचिव के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। 
वहीं सचिवों ने उल्लेख किया कि उप सरपंच का पति पंचम सिंह फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में आरोपी है। इस मामले को लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज है। और न्यायालय में प्रकरण चल रहा है। सचिवों ने कहा इस इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और मारपीट करने वाले उप सरपंच और उसके पति के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई की जाए। सचिवों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन जल्द से जल्द इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं करेगा तो सभी सचिव कलमबंद हड़ताल करने को मजबूर होंगे।