प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने खजुराहो के मरीजों का हाल-चाल जाना

Dec 10 2025

ग्वालियर। ग्वालियर प्रवास पर आए प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ग्वालियर पहुंचते ही ग्वालियर व्यापार मेले का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने मेले की तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश दिए। इसके बाद प्रभारी मंत्री 1000 बिस्तर अस्पताल पहुंचे और वहां पर खजुराहो से इलाज कराने के लिए आए मरीजों का हाल-चाल जाना।
प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बुधवार की सुबह ग्वालियर व्यापार मेले का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को मेले के शुभारंभ से पूर्व सभी तैयारियों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके बाद वह 1000 बिस्तर अस्पताल में पहुंचे। वहां पर खजुराहो में जहरीला खाना खाने से बीमार हुए 7 मरीजों का उपचार चल रहा है। प्रभारी मंत्री ने सभी के स्वस्थ होने की कामना की और अस्पताल में डॉक्टरों को मरीजों का समुचित बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए। 
आईएसबीटी चालू होने के बाद फिर हुआ बंद
आईएसबीटी को प्रशासन ने चालू कराने का निर्देश दिया था, शुरुआत में प्रशासन ने जबरदस्ती वहां पर कुछ बस संचालकों को फेरा लगवाकर वापस भेजना प्रारंभकिया था, लेकिन इसके बाद वह सब बंद हो गया। आईएसबीटी फिलहाल सफेद हाथी बना हुआ है।