जन अभियान परिषद का मुख्य लक्ष्य विकास कार्यों को गति देना- डॉ.बकुल लाड़
Dec 10 2025
ग्वालियर। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संभाग ग्वालियर में चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक कार्यपालक निदेशक डॉ. बकुल लाड़ के नेतृत्व में आयोजित की गयी।
समीक्षा बैठक का आयोजन विवेकानंद नीड़म में किया गया। बैठक में जन अभियान परिषद के सदस्य शशीदत्त गगरानी, अमिताभ श्रीवास्तव, सुशील बरुआ उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित अतिथियों का स्वागत धर्मेन्द्र दीक्षित द्वारा किया गया।
समीक्षा बैठक में कार्यपालक निदेशक डॉ. बकुल लाड़ ने बैठक के दौरान जन अभियान परिषद द्वारा संचालित विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, प्रगति, प्रभाव और आवश्यक सुधार बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। श्री लाड ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि परिषद की सभी योजनाएँ—विशेषकर सामुदायिक सहभागिता, ग्राम विकास, प्रस्फुटन समिति, नवांकुर योजना,जल संचय, स्वच्छता अभियान, महिला सशक्तिकरण तथा कौशल उन्नयन से जुड़ी गतिविधियाँ—जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू हों और अधिक से अधिक लोगों को इनका लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि जन अभियान परिषद का मुख्य लक्ष्य समाज में भागीदारी बढ़ाकर विकास कार्यों को गति देना है, इसलिए प्रत्येक परियोजना में पारदर्शिता, समयबद्धता और समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। बैठक में चल रही योजनाओं की प्रस्तुतियाँ भी दी गईं और अधिकारियों से फील्ड स्तर पर मिलने वाली चुनौतियों एवं सुझावों पर चर्चा की गई।
कार्यपालक निदेशक ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि सभी योजनाओं की प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग की जाए तथा जिले में नवाचार आधारित गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाए, ताकि जनहित योजनाओं का अधिकतम लाभ समाज तक पहुँच सके। जिला समन्वयकों एवं विकासखंड समन्वयकों द्वारा अपने अपने क्षेत्र का बैठक के दौरान प्रगति प्रतवेदन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन शिशुपाल सिंह जादौन तथा उपस्थित लोगों का आभार संभाग समन्वयक सुशील बरुआ द्वारा किया गया।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









