दुकानदार पर हमले के विरोध में एसपी कार्यालय का किया घेराव

Dec 10 2025

ग्वालियर। एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग के लोगों ने बुधवार को एसपी कार्यालय का घेराव किया। यह प्रदर्शन बेहट थाना क्षेत्र के गडऱोली गांव में एक दुकानदार के साथ हुई मारपीट और जानलेवा हमले के विरोध में किया गया।
प्रदर्शनकारी एसपी कार्यालय पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। शुरुआत में एसएसपी के ज्ञापन लेने नहीं पहुंचने पर उन्होंने भेदभाव का आरोप लगाया। कुछ समय बाद एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत की, उनका ज्ञापन लिया और जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
ओबीसी नेता धर्मेंद्र कुशवाह ने बताया कि गत रोज को गडऱोली गांव में ओबीसी महासभा के किसान मोर्चा नेता मूलचंद के साथ मारपीट की गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी राहुल शुक्ला और उसके साथियों द्वारा मारपीट करते देखा जा सकता है। वीडियो में एक युवक के हाथ में कट्टा भी नजर आ रहा है, हालांकि फायर नहीं हुआ।
कुशवाह ने आरोप लगाया कि ये घटनाएं दर्शाती हैं कि प्रशासन का गुंडों पर कोई अंकुश नहीं है। इसी मुद्दे को लेकर ओबीसी महासभा और अन्य सहयोगी संगठन अपनी बात रखने आए थे।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो आगे बड़ा आंदोलन किया जाएगा।