5 युवकों ने दुकानदार द्वारा उधार सिगरेट नहीं देने पर पीटा,वीडियो वायरल
Dec 10 2025
ग्वालियर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ युवक एक व्यक्ति को सडक़ पर लेटा कर बेरहमी से डंडों से पीटते दिखाई दे रहे हैं। हमलावर पीटते समय हंस भी रहे हैं। घटना गत शाम इकोना तिराहा बेहट की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पिटने वाला व्यक्ति दुकानदार है। आरोपी उससे उधार में सिगरेट मांग रहे थे। दुकानदार द्वारा उधार देने से मना करने पर आरोपियों ने उसे अधमरा होने तक पीटा। पीडि़त ने घटना की शिकायत बेहट थाना में की, जिसके बाद पुलिस ने एक नामजद समेत चार हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बेहट के गढरौली गांव निवासी और वर्तमान में इकोना तिराहा पर रहने वाले मुल्लू कुशवाह पुत्र रामस्वरूप कुशवाह ने बताया कि वह गत शाम इकोना मोड़ स्थित अपनी दुकान पर बैठा था। तभी बेहट गांव के गुटाली पंडित का लडक़ा राहुल शुक्ला दुकान पर आया। उसने उधार सिगरेट मांगी, लेकिन दुकानदार ने उधार देने से इनकार कर दिया। इस पर राहुल शुक्ला गालियां देने लगा और मारपीट शुरू कर दी।
कुछ ही देर में उसके तीन साथी भी वहां पहुंच गए और उन्होंने भी हमला कर दिया। हमलावरों ने दुकानदार को सडक़ पर लेटा कर डंडों से बेरहमी से पीटा। दुकानदार चीखता रहा और हमलावर हंसते हुए मारपीट करते रहे। इस दौरान कुछ लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया।
बेहट थाना पुलिस ने घायल दुकानदार का मेडिकल कराया कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









