एचडीएफसी बैंक ग्रुप ने एचडीएफसी टेक इनोवेटर्स 2025 सफलतापूर्वक पूरा किया

Dec 10 2025

ग्वालियर। एचडीएफसी बैंक ग्रुप ने एचडीएफसी टेक इनोवेटर्स  2025 के चौथे संस्करण को सफलतापूर्वक पूरा किया, जिसमें छह सेक्टर के 10 विजेताओं और उभरती महिला फाउंडर्स के लिए दो स्पेशल रिकग्निशन अवॉर्ड्स की घोषणा की गई। एचडीएफसी टेक इनोवेटर्स-2025 को एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी कैपिटल और एचडीएफसी एएमसी ने मिलकर आयोजित किया था, जिसमें ग्रुप की दूसरी कंपनियों एचडीएफसी लाइफ, एचडीएफसी एर्गो, एचडीएफसी सिक्योरिटीज और एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज़ ने भारत के तेज़ी से बढ़ते स्टार्टअप इकोसिस्टम को सपोर्ट किया। इस एडिशन में देश के 290 से ज़्यादा शहरों के 1600+ स्टार्टअप्स ने रूचि दिखाई थी।
स्टार्टअप इकोसिस्टम को सपोर्ट करने के लिए बनाया गया, एचडीएफसी टेक इनोवेटर्स स्टार्टअप्स के लिए एक रिकग्निशन प्लेटफॉर्म देता है और एचडीएफसी बैंक ग्रुप की कंपनियों को प्रोडक्ट्स और सॉल्यूशंस के जॉइंट डेवलपमेंट में शामिल होने और उन्हें एक्सप्लोर करने में मदद करता है। यह पहल शुरुआती स्टेज के स्टार्टअप्स को पहचान देती है, जो एंटरप्रेन्योरशिप के सफऱ को बढ़ावा देने के लिए इनोवेटिव सॉल्यूशंस बनाते हैं।
एचडीएफसी बैंक के आशीष पार्थसारथी ने कहा आज यहां स्टार्टअप्स को पहचान देना और भारत की अगली पीढ़ी की कॉर्पोरेशन बनने की उनकी यात्रा में उनका सपोर्ट करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। नवनीत मुनोत ने कहा आज इनोवेशन इंसानी तरक्की के हर पहलू, फाइनेंस और हेल्थकेयर से लेकर डीप टेक, स्पेस टेक्नोलॉजी और फ्रंटियर साइंस तक को बदल रहा है। विपुल रूंगटा ने कहा, इनोवेशन और टेक्नोलॉजी, दुनिया को बदलने के सबसे अहम तरीकों में से होंगे, जो वैल्यू चेन के हर स्टेज को नया आकार देंगे।