फलदान में मिले 11 लाख चुराने वाली गैंग का एक सदस्य पकड़ा, 7.80 लाख बरामद

Dec 09 2025

ग्वालियर। शादी ब्याह के आयोजन में खलल डालने वाली एक और गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस गैंग ने फलदान में बतौर चढ़ावा मिले पूरे ग्यारह लाख रुपए साफ कर दिए थे पर घटना के बाद से पुलिस भी इनके पीछे परछाई की तरह लगी थी और इन्हें तलाशते हुए मध्यप्रदेश के उस जिले तक पहुंच गई जो राजस्थान से सटा है। राजगढ़ पहुंची ग्वालियर पुलिस ने इस वारदात में शामिल एक सदस्य को गिरफ्तार करते हुए 7.80 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं।
बतादें कि घटना 28 नवंबर की है। बीएसएफ के रिटायर एएसआई भुवनेश सिंह तोमर के यहां फलदान समारोह था। इस आयोजन में 11 लाख रुपए मिले। हालांकि उन्होंने यह रकम एक कमरे में बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया था पर जब रकम गायब हुई तो उबके होश फाख्ता हो गए। वे पुलिस की शरण में पहुंचे।
महाराजपुरा पुलिस ने इसकी जांच की तो शक की सुई एक सात साल के लडक़े पर आकर अटक गई। भुवनेश सिंह ने कमरे के दरवाजे पर तो ताला जड़ दिया था पर गैंग में शामिल इस बच्चे ने एक खिडक़ी का पल्ला पहले ही खुला छोड़ दिया था। इसी के सहारे यह भीतर घुसा और रजाई की नीचे दबाकर रखे गए पूरे 11 लाख ले उड़ा। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आगे बढ़ी तो इस घटना में एक महिला का इनवाल्वभेंट नजर आया। इसके बाद जब पुलिस ने कदम आगे बढ़ाए। इस तरह की वारदात को अंजाम देने वालों की इतिहास खंगाला तो पता चला कि राजगढ़ जिले सांसी से इस तरह की गैंग वारदात करने के लिए शादी ब्याह के मौके पर ही निकलती हैं। जब फोटो दिखाई गईं तो पता चला कि यह गैंग सांसी की है।
एसएसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि एएसपी विनीता डागर ने इस पूरे मामले को डील किया और वे गैंग तक पहुंच गईं। एक आरोपी को पकड़ लिया गया है। उसके पास से 7 लाख 80 हजार रुपए बरामद किए जा चुके हैं। जिस नाबालिग बच्चे ने इस वारदात को अंजाम दिया था, उसे राजगढ़ जिले की पचोर पुलिस ने अब पकड़ लिया है।
टीआई यशवंत गोयल ने बताया कि एसआई राजीव सोलंकी ग्वालियर की पुलिस टीम के साथ उसे लेने के लिए रवाना हो चुके हैं।