मुकेश मौर्य मप्र अजाक्स के प्रांताध्यक्ष मान्य

Dec 09 2025

ग्वालियर। मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) में प्रांतीय नेतृत्व को लेकर चल रहे विवाद पर विधानसभा में रखे गए तारांकित प्रश्न क्रमाक-862 क के  जवाब ने स्थिति स्पष्ट कर दी है।
प्रांतीय महासचिव मुरारीलाल लिधोरिया द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग तथा असिस्टेंट रजिस्ट्रार फर्मस एवं संस्थाएँ नर्मदापुरम, भोपाल द्वारा भेजे गए पत्रों ने संगठन की मान्यता संबंधी पूर्व में जारी सूची को त्रुटिपूर्ण बताया है।
12 नवंबर के सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र तथा 20 नवंबर के असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पत्र के आधार पर विधानसभा पटल पर स्वीकार किया गया कि पहले जारी कर्मचारी संगठनों की सूची पूर्व पदाधिकारियों के प्रभाव में तैयार की गई थी और उसमें कई त्रुटियाँ थीं। इन्हीं त्रुटियों को ठीक करते हुए रजिस्ट्रार फर्मूर्ट्स एवं संस्थाएँ, नर्मदापुरम संभाग द्वारा शासन को संशोधित एवं प्रमाणित सूची उपलब्ध कराई गई है।
नई संशोधित सूची में सरल क्रमांक 9 पर दर्ज चौधरी मुकेश मौर्य को वैधानिक एवं कानूनी रूप से मध्यप्रदेश अजाक्स का प्रांताध्यक्ष मान्यता प्रदान की गई है। प्रमाणित सूची भी जारी की गई है। स्थिति स्पष्ट होने के बाद प्रांताध्यक्ष चौधरी मुकेश सौर्य ने प्रदेश के अनुसूचित जाति जनजाति संवर्ग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों से अपील की है कि किसी भी सेवानिवृत्त या अनाधिकृत व्यक्ति के भ्रमित करने वाले प्रचार में न आएँ और अपने कार्यस्थलों पर सामाजिक सौहार्द, भाईचारा तथा निष्पक्षता बनाए रखें। 
अजाक्स प्रांताध्यक्ष चौ.मुकेश मौर्य ने आश्वासन दिया कि यदि किसी भी कर्मचारी को किसी प्रकार की समस्या आती है तो उसका समाधान कराना संगठन की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। मौर्य ने कहा कि सभी कर्मचारी नए उत्साह और एकजुटता के साथ अपनी उचित मांगों को सरकार एवं प्रशासन के समक्ष सकारात्मक संवाद के माध्यम से आगे बढ़ाएँ।