विधायक डॉ. सिकरवार ने वार्ड 28 में विकास कार्यों के लिये किया भूमिपूजन

Dec 08 2025

ग्वालियर। जनता की मंशा के अनुरूप एवं सुविधा अनुसार क्षेत्र में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। हम क्षेत्र के समग्र विकास के लिये कृत संक्लपित है और इस दिशा में जन भावनाओं के अनुरूप काम को तेजी से गति दे रहे है। यह विचार सोमवार को 16 ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने वार्ड 28 में विभिन्न विकास कार्यों के लिये हुये भूमिपूजन कार्यक्रम में व्यक्त किये।
विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने क्षेत्रीय पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्रीमती गायत्री सुधीर मण्डेलिया के साथ रामजी बाबा मंदिर एवं बाथम धर्मशाला कुम्हरपुरा में होने वाले जीर्णोद्धार विकास कार्य के लिये भूमिपूजन किया। जीणोद्धार विकास कार्य लगभग 6 लाख 80 हजार की लागत से कराये जायेंगे। भूमिपूजन कार्यक्रम में क्षेत्रीय नागरिको द्वारा विधायक डॉ. सिकरवार का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर संतोष राम प्रजापति, राजेश तोमर, सुरेश वाजपेई, दयाशंकर खटीक, राजू बाथम, लाल सिंह, भोला नेताजी, सुंदर अहिरवार, पप्पू पंडित, रामवीर गुर्जर, होरीलाल बाथम, राजू बाथम, अनिल परिहार, देवानंद ऐश्वार, अमन रजक, दीपक अहिरवार आदि मौजूद रहे।