भाजपा में कार्यकर्ता छोटा बड़ा नहीं होता है वह कार्यकर्ता ही रहता है-डॉ. निशांत खरे
Dec 08 2025
ग्वालियर। हम सब भाजपा के कार्यकर्ता हैं। भाजपा में कार्यकर्ता छोटा बड़ा नहीं होता है वह कार्यकर्ता ही रहता है। आप सभी श्रद्धेय राजमाता एवं श्रद्धेय अटल के क्षेत्र के कार्यकर्ता है। कार्यकर्ता का भाव कभी बदल जाता हो यह मैं मानने के लिए तैयार नहीं हूं। मेरा काम आप सबका सहयोग करने का है। उक्त बाद भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ग्वालियर संभाग के प्रभारी डॉ निशांत खरे ने सोमवार को एक निजी होटल में आयोजित एसआईआर को लेकर एवं कार्यकर्ताओं की परिचयात्मक बैठक को संबोधित करते हुए कही।
डॉ. खरे ने कार्यकर्ताओं से परिचय प्राप्त किया और और कहा कि अपने जो पूर्वज है, वरिष्ठ है उनका सम्मान हटाकर आप जिंदगी में कभी खड़े नहीं हो सकते है। इन अनुयाइयों की वजह से हम आज यहां पर खड़े हैं, हम उनकी सफलता की कहानी नहीं बल्कि उनकी असफलता की कहानी सुनना शुरू कर देंगे तो तुम्हारे हिस्से की गलतियां कम हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि हार को झेलना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन जो आदमी जीत को झेलना और पचाना सीख जाता है वह बहुत आगे बढ़ता चला जाता है।
उन्होंने एसआईआर को लेकर कार्यकर्ताओं को पांच बिंदु बताएं नंबर एक हमें विधानसभा बार नंबर लेना है, नंबर दो उस नंबर को बूथ पर बांटना है, नंबर तीन हमें बूथ की ग्रेडिंग कर लेना है कि हमें किसी बूथ पर काम करना है और किस पर नहीं करना है, नंबर चार जिस बूथ पर काम नहीं करना है उसे बूथ को हमें लिस्ट से हटा देना है, नंबर पांच जिन बूथों पर या जिन वोटों पर हमें काम करना है उनकी मेन टू मेन मार्किंग करके उनको ढूंढ ढूंढ कर एक-एक वोट बनाने का काम हमें करना है। उन्होंने कहा कि अभी हमारे पास तीन दिन बाकी है हमको घर-घर पहुंचकर जिस मतदाता का वोट रह गया है उसका नाम वोटर लिस्ट में मैं जरूर बढ़वाना है।
जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया ने कहा कि हम सभी लोग एसआईआर पर काम कर रहे हैं लेकिन हमारे लिए अभी 2 दिन बहुत महत्वपूर्ण है वैसे तो एसआईआर का काम 11 सितंबर तक रहेगा। उन्होंने कहा कि हम सभी को इस बात की चिंता करना है कि कोई अपना वोट छूट न जाए। अगर कोई बाहर है और उसका परिवार यहीं पर रहता है, तो उसका ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म भरवाएं। अगर किसी का नाम रह गया है तो उसका नाम ढूंढने का काम भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता का काम है। हम सबको दो दिन घर-घर जाकर उन्हें ढूंढना है और उनका वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाएं तो वह अपने आप भारतीय जनता पार्टी से से जुड़ जाएगा।
पूर्व सांसद विवेक शेजवलकर ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता एक-एक घर पर जाएं और वहां पर देखें कि फॉर्म बट गए हैं या नहीं, अगर बंटे हैं तो वह भर गए हैं कि नहीं,और जहां नहीं बंटे हैं वहां पर आपको फॉर्म बंटवाना है और बीएलओ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ काम करें और अपना कोई वोट है तो उसका नाम नहीं छूंटे इसकी हमको चिंता करना है। बैठक को एसआईआर के जिला प्रभारी नरेंद्र बिरथरे ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर मंच पर उर्जामंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर, पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, वेदप्रकाश शर्मा, देवेश शर्मा, सभापति मनोज तोमर, राजेंद्र जैन, विनोद शर्मा,श्रीमती मीना सचान, विवेक जोशी, अशोक शर्मा, श्रीमती समीक्षा गुप्ता, श्रीमती खुशबू गुप्ता श्रीमती ममता भिलवार, अरुण कुलश्रेष्ठ, रामेश्वर भदौरिया, राजू सेंगर, दीपक शर्मा, धर्मेंद्र सिंह तोमर, सुधीर गुप्ता, केशव माझी, श्रीमती हेमलता बुधोलिया, नवीन चौधरी जिला मीडिया प्रभारी आदि उपस्थित रहे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने खजुराहो स्थित पश्चिमी मंदिर समूह परिसर में लाइट एंड साउंड-शो देखा
चार जिलों में बनेंगे विशेष जनजातीय सांस्कृतिक केंद्र : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को खजुराहो में होगी मंत्रि-परिषद की बैठक
नगरीय विकास के प्रत्येक कार्य को उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करें : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
इंडस्ट्री के मांग की अनुसार आधुनिक ट्रेड्स में युवाओं को दिया जाए प्रशिक्षण : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मध्यप्रदेश के बीड़ी श्रमिकों को मुख्यधारा के रोजगार से जोड़ा जाय : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भूमि संबधी लंबित प्रकरणों के लिए पुनः चलाया जाये राजस्व अभियान: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
हर पात्र हितग्राही तक खाद्यान्न योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचना सुनिश्चित हो : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पन्ना नेशनल पार्क में 10 नई कैंटर बसों को दिखाई हरी झंडी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूर्व सीडीएस जनरल रावत की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
मध्यप्रदेश पुलिस की नकली नोट के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई
मध्यप्रदेश बना वाहनों की डिडुप्लीकेशन की लंबित प्रविष्टियों को शून्य करने वाला राज्य
मध्यप्रदेश बिजली सेक्टर की जानकारी से परिपूर्ण प्रमुख विद्युत समंक 2025 विमोचित
कृषि मंत्री श्री कंषाना ने मुँगवारी फॉर्म हाउस पर किया उन्नत गेहूं की फसल का निरीक्षण
उज्जैन संभाग बना हर घर जल उपलब्धि प्राप्त करने वाला प्रदेश का अग्रणी संभाग
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









